आपणी हथाई न्यूज,परीक्षा निविदा संबंधित लाखों रूपये की राशि के लेनदेन को लेकर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आज महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के के परीक्षा भवन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने अजमेर माइक्रो नीक कंपनी के डिप्टी चीफ मनोज सांखला को सात लाख रूपये सहित पकड़ा है। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में इस प्रकार की कार्रवाई से एक बारगी यूनिवर्सिटी में हडकंप मच गया।
हालांकि हिरासत में लिए कर्मचारी मनोज सांखला का कहना है कि वह यूनिवर्सिटी में ही कार्यरत कंपनी के दो कर्मचारियों को रुपए देने आया था। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में इस तरह सात लाख की राशि निविदा लेने को लेकर एक कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा लाई गई थी या किसी अन्य कारण से लेकिन वाकई अगर यह राशि रिश्वत के रूप में लाई गई थी तो यह रिश्वत किस अधिकारी को दी जा रही थी। एसीबी द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं।