आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संगम के रविवार को सम्पन्न हुए चुनाव को लेकर बीकानेर बॉडी बिल्डिंग संघ के अरुण व्यास ने इसे खेल अध्यादेश के नियमों विरुद्ध बताया है। व्यास ने बताया है कि बीकानेर जिला बॉडी बिल्डंग संघ के चुनाव पूर्णतया अवैध और असंवैधानिक खेल अध्यादेश के अनुसार प्रत्येक जिला खेल संघ के चुनाव चार वर्ष से आयोजित किये जाते है एवं बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के निर्वाचन तो दो वर्ष पूर्व साल 2022 में विधि सम्मत रूप से नियमानुसार जिला क्रीड़ा परिषद, जिला ऑलम्पिक संघ तथा राज्य बॉडी बिल्डिंग संघ के पर्यवेक्षक की उपस्थिति में आयोजित हुए है, इसलिए आज आयोजित चुनाव बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के नहीं है, इसमें हमारी पंजीकृत प्राथमिक इकाईयों और उसके पंजीकृत सदस्य दोंनो ही सम्मिलित नहीं है। अतः इस निर्वाचन से बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ का कोई नाता नहीं है,यह तथाकथित स्वंयभू घोषित निर्वाचन हमारी पंजीकृत खेल संस्था को बदनाम करने की नियत से आयोजित किये गए है। जो की राजस्थान खेल अध्यादेश 2005 के नियमों का सरासर उल्लंघन है ।क्योकि पंजीकृत खेल संघ के निर्वाचित कार्यकारिणी के बराबर अकारण ही दूसरे निर्वाचन आयोजित करने का अधिकार किसी व्यक्ति को नहीं है यह घोर विधि विरूद्ध कृत्य है जिस पर नियमानुसार विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी ।