आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने वाले राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट -2024 में बीकानेर मूल के पंकज ओझा भी भाग लेंगे। पंकज ओझा अमेरिका में ड्यूश बैंक के निदेशक है। ओझा को राजस्थान सरकार ने स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया है।
ओझा को राजस्थान के सस्टेनेबल फ़ाइनेन्स के पैनल में मुख्य स्पीकर के रूप में बुलाया गया है। पंकज ओझा को एनआरआर कांन्क्लेव में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है। ओझा को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 2 नवंबर को पत्र लिखकर समिट में आने का आमंत्रण दिया था।
ओझा बीकानेर के गंगाशहर के मूल निवासी है, हर साल बीकानेर जरूर आते है। बीकानेर आने पर एकदम सहज और सरल रहकर शहर के पाटो और चाय की दुकानों पर यार -दोस्तों के साथ लम्बी हथाई करते अक्सर दिख जाते है। ओझा युवाओं को ग्लोबल स्तर पर रोजगार दिलवाने की मुहिम में लगे रहते है।
ओझा हाल ही में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प के लिए लॉबिंग करते हुए नजर आए थे। ओझा प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे पर भी काफ़ी सक्रिय रहे थे।
मनोज रतन व्यास