आपणी हथाई न्यूज,नोखा में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नोखा के पारवा गांव गोलाई के पास कर और बाइक में भिड़ंत हो गई इस हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए दोनों घायलों को बागड़ी अस्पताल लाया गया। इस दुर्घटना में पारवा गांव निवासी 48 वर्षीय कानाराम की मौत हो गई वहीं पांचू गांव निवासी कालूराम घायल हो गया जिसे इलाज के लिए बीकानेर रैफर किया गया।