आपणी हथाई न्यूज, शहर में बढ़ रही चोरी और नकबजनी की वारदातों को लेकर बीकानेर पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय नजर आ रही है। बीकानेर की कोटगेट और नयाशहर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वालों को 14 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामलें में एक नाबालिग को भी पकड़ा गया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटगेट थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले नाबालिग को पकड़ा है। जिसके कब्जे से हीरो कंपनी की तीन मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। इसको पकडऩे वाली टीम में थानाधिकारी मनोज शर्मा के अलावा हैड कानि मांगीलाल,कानि सुभाष,बबलू,श्रीराम शामिल रहे।
नयाशहर पुलिस ने 11 बाइक की बरामद
वही इस कड़ी में नयाशहर थाना पुलिस ने भी चोरी हुई 11 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है। इसको चुराने वाले बज्जू निवासी लोकेन्द्र सिंह को पकड़ा है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि कार्रवाई में हैड कानि जगदीश,कानि केसरराम,मोहजीत व नरेश शामिल रहे। केसरराम व नरेश की भूमिका अहम रही।