आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के जेल प्रशासन से एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है जिसमें जेल प्रशासन की लापरवाही से एक आरोपित के फरार हो जाने से जेल प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।
दरअसल नोखा के उड़सर गांव के रहने वाले मदन हत्या के के मामलें में सेंट्रल जेल मंजन बन्द था उसे हाल ही में कोर्ट ने हत्या के मामलें में आर्म्स एक्ट के दोषी मानते हुए 3 साल की सजा सुनाई थी। इस मामलें में जमानत मिलने पर बुधवार को उसे जेल ने मुक्त कर दिया। जबकि मदन के खिलाफ नोखा में एनडीपीएस का मामला भी दर्ज हो रखा था और वो इस मामलें में भी जेल में बंद था बावजूद उसे जेल ने मुक्त कर दिया।
जब कोर्ट का वारंट जेल प्रशासन के पास पहुंचा तो उनके होश फाख्ता हो गए। आनंद फानन में जेल प्रशासन जिले भर में आरोपित मदनलाल की तलाश शुरू कर दी पुलिस ने मदनलाल के संभावित ठिकानों पर भी लेकिन देर रात तक उसके मिलने की कोई सूचना नहीं मिली है।