
आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र स्थित गैस एजेंसी में लाखों रुपए खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर गैस एजेंसी संचालक ने नापासर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
गैस एजेंसी में हुई लाखों रुपए की गड़बड़ी को लेकर परिवादी मधुकर दाधीच ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर बताया है कि उनके दादाजी स्वर्गीय हीरालाल शर्मा जो की स्वतंत्रता सेनानी थे उन्हें गैस एजेंसी अलॉट हुई इस दौरान उनके जानकार रामकुमार आसोपा उनके पास आए और गैस एजेंसी का काम संभालने की बात कही चूंकी परिवादी बैंक में कार्यरत है वहीं उनके पिता डॉक्टर है इसके चलते आरोपी को एजेंसी संचालन का काम सोपा गया लेकिन आरोपी ने विश्वास घात करते हुए लाखों रुपए की गड़बड़ी कर ली।


2010 से संचालित गैस एजेंसी का काम 2022 में परिवादी के पिता ने संभाला तब पता चला की गैस एजेंसी में आरोपी रामकुमार आसोपा उसका पुत्र हर्षित और माता लीला देवी नगद लेन देन का हिसाब रखते हैं जब उनसे हिसाब मांगा गया तो वह आना-कानी करने लगे इस दौरान परिवादी के पिता को विभिन्न माध्यम से गड़बड़ी की जानकारी लगी जो कि केवल एक साल में ही 30 लाख रुपए की थी।
जानकारी के अनुसार आरोपी सरकारी कर्मचारी है और गैस एजेंसी का काम संचालन करते हुए लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 406 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले की जांच ASI संतोष नाथ को सौंपी गई है।