आपणी हथाई न्यूज, शहर में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर धरपकड़ करते हुए एक बार फिर बीकानेर की नाल पुलिस ने लाखों की चोरी के मामलें को चंद घण्टों में ही सुलझा लिया है।
बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरलीधर व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र चोरी का मामला दर्ज करवाया गया। इस संबंध में एमडीवी कॉलोनी निवासी मोहित व्यास पुत्र राजकुमार व्यास ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घर से 60 हजार की नकदी, दो सोने के हार, चांदी के गहने, सीसीटीवी कैमरा और डिवीडीआर चोरी करने के आरोप रिपोर्ट में दर्ज करवाया था। जिसकी जांच एएसआई सुभाष यादव ने करते हुए कुछ ही घंटों में चोरी के इस मामलें में 1 नाबालिग और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया।
नाल थाने के एएसआई सुभाष यादव ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ लिया गया है आरोपियों की पहचान हो गई है जिनमें एक युवक नाबालिग है वही पकड़े गए दूसरे युवक का नाम अजय मौर्य है। जो मुक्ताप्रसाद का रहने वाला हैं बरहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही हैं।