आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में जंगली सूअर का शिकार कर उसे मारने का एक मामला सामने आया है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार दंतौर रेंज के क्षेत्रीय चक दो DBM में BLD नहर की RD40 के पास शुक्रवार को राहगीर ने दो व्यक्तियों द्वारा किसी जानवर को काटने की सूचना दी गई।
जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची तो शिकारी दर्जा सिंह और गुरमीत एक जंगली सूअर को काटकर कट्टे में डाल चुके थे और पास में कट्टे को रखकर शराब पी रहे थे। प्रारम्भिक पूछताछ में इन दो व्यक्तियों ने बताया कि हमने नहर में गिरे सूअर को बाहर निकाला था और मार दिया।
दोनों पकड़े गए आरोपियों की पहचान दर्जा सिंह 45 पुत्र जसोदा सिंह जाति बावरी व गुरमीत सिंह 35 पुत्र लाल सिंह जाति बावरी के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक कुल्हाड़ी और ट्रैक्टर भी बरामद किया गया हैं बरहाल वन विभाग ने आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।