आपणी हथाई न्यूज,मंगलवार को डॉ अजय जोशी के हिंदी व्यंग्य संग्रह “मत सुन जनता यह पैगाम” और राजस्थानी निबंध संग्रह “न्यारा निरवाळा निबंध” का लोकार्पण हुआ। मुख्य अतिथि थे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित जी, विशिष्ट अतिथि थे उपनिदेशक जनसंपर्क और हिंदी राजभाषा अधिकारी श्री हरिशंकर आचार्य कार्यक्रम की अध्यक्षता की कवि कथाकार और संस्कृतिकर्मी श्री राजेंद्र जोशी। कार्यक्रम संयोजक थे बहुआयामी साहित्यकार श्री राजाराम स्वर्णकार। डॉ अजय जोशी पिछले कई दशकों से लेखन कार्य में लगे हुए है, डॉ जोशी लगातार देश के अनेक पत्र पत्रिकाओं में लिखते रहे है।
मनोज रतन व्यास