आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिलें दंतौर रेंज के पास तीन मोरों के मृत होने की जानकारी सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ की रचनी पोस्ट से वन विभाग को मृत मोरों की सूचना दी गई। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और मृत मोरों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया वही अन्य तीन घायल मोरों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेस्कयू सेंटर में भर्ती करवाया गया हैं। दंतौर रेंज के 20 KLD के पास ये मोर मृत पाए गए थे। बताया जा रहा है कि मूंगफली का दाना गले में फंसने की वजह से इनकी मौत हो गई थी।