आपणी हथाई न्यूज,राउमावि सर्वोदय बस्ती के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक एकलव्य बिश्नोई को इंदौर में होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी 17 वर्ष छात्र / छात्रा राईफल शूटिंग प्रतियोगिता में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर से राजस्थान टीम राईफल शूटिंग टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।
यह प्रतियोगिता 17 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए होगी। इस प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर पूर्व परीक्षण और चयनोपरान्त प्रशिक्षण शिविर दिनांक:- 11/12/24 से 12/12/24 तक चयन परीक्षण और 13/12/24 से 17/12/24 तक चयनित खिलाडियों का प्रशिक्षण शिविर राउमावि करमीसर बीकानेर में आयोजित होगा। बिशनोई वर्तमान में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक के पद पर राउमावि सर्वोदय बस्ती,बीकानेर में कार्यरत है। वे स्वयं एक राष्ट्रीय खिलाड़ी है और कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में निर्णायक और प्रशिक्षक, मैनेजर की भूमिका निभा चुके हैं। एकलव्य बिश्नोई की इस नियुक्ति पर विभिन्न संगठनों एवं पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।