आपणी हथाई न्यूज,विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते कल सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार कल नायकों का मौहल्ला, चांवरियों का मोहल्ला, चूना भट्टा के पास, रामेदव मंदिर, कादरी फ्लोर मिल, सफिल के पास, झुलेवाला, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान के पास, न्यू अब्बासी मेडिकल, गुलन पान कॉर्नर, होटल राजा, होटल सिमरन के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।