आपणी हथाई न्यूज, बुधवार को मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के छात्रों और कुछ युवकों के बीच आपसी बोलचाल हो गई। देर रात पुरानी गिनानी क्षेत्र के युवक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के आगे पहुँच गए वही होस्टल के छात्र भी एकत्रित हो गए जिसके चलते एकबारगी माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर जयनारायण व्यास कॉलोनी और सदर थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। इस दौरान पुलिस ने किशन, राहुल, दीपक और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ये युवक शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे।