आपणी हथाई न्यूज, पाक बॉर्डर से सटे भारत के गांवों में घुसपैठ और नशे की तस्करी के लिए पाकिस्तान हमेशा से नए नए हथकंडे अपनाता रहा है। बीते एक महीने की बात करें तो सीमावर्ती इलाकों में यह तीसरी बार है जब कोई पाकिस्तानी गुब्बारा भारतीय सीमा में आकर गिरा है।
बीते एक महीने में खाजूवाला और लूणकरणसर क्षेत्र में एक गुब्बारा दिखाई दिया था वही अब खाजूवाला क्षेत्र के 26बीडी में एक और गुब्बारा नजर आया है। इस गुब्बारे का रंग पाकिस्तानी झंडे जैसा हैं और इस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हैं।ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद BSF और G ब्रांच की टीमें मौके पर आई और गुब्बारे की गहनता से जांच की। हालांकि गुब्बारे में कोई भी डिवाइसेज या संदिग्ध वस्तु नही लगी हुई है ।
क्यों आते है गुब्बारे ?
अक्सर पाकिस्तान की ओर से आने वाले इन गुब्बारों की वजह नशे की तस्करी या भारत की सूचनाओं से सम्बंधित कोई जानकारी से जुड़ा उद्देश्य हो सकता है। हालांकि प्रामाणिक तौर पर कुछ भी नही कहा जा सकता पर जब जब ऐसी कोई हलचल होती है तो भारतीय बॉर्डर पर सतर्कता और अधिक बढ़ जाती है।