आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर की खाजूवाला नगरपालिका एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ करोड़ों रुपयों का गबन और अपने रिश्तेदारों के नाम सरकारी जमीन पर कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप लगे है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला निवासी मोहनलाल मोची (वार्ड नं 10) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पूर्व चेयरमैन अशोक खटीक ने नकली जाली दस्तावेज बनाकर मेरा प्लॉट हड़प कर लिया और सरकारी जमीन पर अपने रिश्तेदारों को कब्जा करवा दिया।
इसके अलावा चेयरमैन ने सरकारी विकास के नाम पर करोड़ों रुपये गबन कर लिए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है। मामलें की जांच एएसआई श्रवण कुमार को सौंपी गई है।