आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में एक बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उसके बैंक खाते से लाखों रुपए निकाल कर धोखाधडी करने का मामला सामने आया है। रानीबाजार चौपडा कटला निवासी राजेन्द्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी मोटू सिंह निवासी गांव नेछवा (सीकर) ने मेरी दादी को कहा कि बुजुर्ग व विधवा पेंशन का जीवित प्रमाण पत्र पेश करना पड़ेगा अन्यथा आपकी पेंशन बन्द हो जायेगी। मोटू सिंह को यह पता था कि मेरी दादी के खाते मे रुपये है तथा उसकी पेंशन भी आती है। इसका फायदा उठाते हुए उसने मेरी दादी को SBI शाखा इण्डस्ट्रियल एरिया बीकानेर ले जाकर ATM जारी करवा लिया और उस ATM को अपने पास रख लिया। बाद में आरोपी ने कुल 4,23,897 रुपए धोखाधड़ी करके निकाल लिए।