आपणी हथाई न्यूज,8 दिसंबर को बीकानेर के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल बीकानेर महानगर के संयुक्त प्रयास से “रन फॉर हेल्थ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। बजरंग तंवर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम ने युवाओं, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों को एकजुट होने का अवसर दिया। आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री परमेश्वर जी जोशी, बजरंग दल के प्रांत संयोजक विक्रम सिंह पडियार, बीकानेर महानगर के अध्यक्ष अनिल शर्मा, मंत्री ऋषिराज भाटी, विभाग मंत्री विनोद सेन और धर्म आचार्य संपर्क प्रमुख हरिकिशन व्यास सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में कोच जीत बाबा, रामनिवास चौधरी, हेमन्त पारीक, करण सोलंकी, भवानी सिंह और ओम जी सुथार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन के सह-संयोजक बजरंग तंवर ने कहा कि इस पहल ने बीकानेर में नशा मुक्ति के प्रति एक नई जागरूकता का संचार किया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक होगा। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को फल वितरित किए गए और सहयोगी कोचों को सम्मानित किया गया।
“रन फॉर हेल्थ” बीकानेर के लिए एक यादगार दिन साबित हुआ। इस आयोजन ने न केवल नशा मुक्त समाज के लिए एक मजबूत संदेश दिया बल्कि शहर में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी बढ़ाया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।