आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के गंगा शहर थाना क्षेत्र स्थित गंगा रेजीडेंसी में रहने वाली 22 वर्षीय युवती के घर से लापता होने के बाद उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई जिसके बाद यह जानकारी सामने आई की युवती ने अंतर धार्मिक विवाह कर लिया जिसका विवाह प्रमाण पत्र नगर निगम द्वारा जारी किया गया।
अब इस मामले में युवती के परिजनों ने नगर निगम द्वारा बनाया गया मैरिज सर्टिफिकेट पर आपत्ति दर्ज की है। युवती के परिजनों का आरोप है कि 9 दिसंबर को एक ही दिन में मैरिज सर्टिफिकेट बनाया गया। युवती के परिजनों का आरोप है कि युवक या युवती दोनों में से किसी के भी धर्म परिवर्तन का न तो प्रमाण पत्र दिया गया और ना हीं मैरिज सर्टिफिकेट बनाने की पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया। जानकारी के अनुसार इस मामले में निगम प्रशासन द्वारा तीन सदस्य की कमेटी का गठन किया गया है और विवाह पंजीयन प्रकोष्ठ प्रभारी चंचल चांवरिया को विवाह पंजीयन प्रकोष्ठ से हटा दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम का हिंदूवादी संगठन भी विरोध कर रहे हैं और इस मामले को लेकर आज हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों से मिलेंगे। इस पूरे प्रकरण को हिंदूवादी संगठनों ने लव जिहाद का हिस्सा बताया है।