आपणी हथाई न्यूज,विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल बीकानेर महानगर के संयुक्त प्रयास से 8 दिसंबर 2024 को नशा मुक्ति और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए “रन फॉर हेल्थ” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन प्रातः 7 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, बीकानेर में होगा। कार्यक्रम के सह-संयोजक बजरंग तंवर ने बताया कि इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में शहर के युवाओं, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की भागीदारी की उम्मीद है। बजरंग दल ने सभी से अपील की है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर इसे सफल बनाएं और नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान दें।