आपणी हथाई न्यूज,हिन्दी शिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में समाजसेवी श्री नितिन आसोपा को बीकानेर गौरव सम्मान से नवाजा गया । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक राजेन्द्र श्रीमाली ’सुरभित’ ने श्री नितिन आसोपा को अभिनन्दन पत्र , शाॅल , श्रीफल व माल्यार्पण कर सम्मानित किया । इस अलसर पर श्रीमाली ने नितिन आसोपा के मेडिकल क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं को स्मरण करते हुए कहा कि आसोपा जी समाज के प्रत्येक तबके के लिए मेडिकल सेवाओं के लिए निस्स्वार्थ भाव से सदैव – सर्वदा तत्पर रहते है। संस्थान के शिवशंकर रंगा ने कहा कि नितिन आसोपा जी हरेक बीमार की आधी बीमारी तो अपनी सहज मुस्कान एवं सलाह से ही दूर कर देते है। इस अवसर पर श्री नितिन आसोपा ने संसथान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परोपकार ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है। कार्यक्रम का संचालन रोहित रंगा ने किया। शिवशंकर रंगा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।