आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिले के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में कल युद्धाभ्यास में बम ब्लास्ट में घायल हुए एक सैनिक की आज इलाज के दौरान मौत होने की पुष्टि हुई है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार उड़ीसा निवासी ईश्वर तालिया कल युद्धाभ्यास के दौरान बम फटने से घायल हो गया था जिन्हें सूरतगढ़ अस्पताल भिजवाया गया जहां तबियत बिगड़ने पर चंड़ीगढ़ अस्पताल रैफर किया जहां आज सुबह इलाज के दौरान सैनिक की मौत हो गई। कल हुए इस बम हादसें में दो सैनिक गनर जितेंद्र सिंह निवासी दौसा और आशुतोष मिश्रा निवासी देवरिया निवासी उत्तरप्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही कल ईश्वर घायल हुआ था। जिन्हें आज मृत घोषित करने के बाद उसके शव को उड़ीसा भेजने की तैयारी की जा रही है। महाजन पुलिस को भी इस बारे में इत्तला दी गई हैं। आपकों बता दे कि इससे पहले भी युद्धाभ्यास के दौरान एक सैनिक की मौत चार दिन पहले हो चुकी हैं।