आपणी हथाई न्यूज, ‘सर्वांगीण विकास में अग्रणी’ रिको इण्डस्ट्रीयल रोड नंबर पांच सिने मैजिक सिनेमा हॉल के पास स्थित हीरालाल सौभागमल रामपुरिया विद्यानिकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 7 दिसम्बर शनिवार सुबह 9 बजे विद्यानिकेतन टैलेंट एण्ड एयर शो का आयोजन किया जा रहा है।
विद्यालय प्राचार्या अनुराधा जैन ने बताया कि टैलेंट एण्ड एयर शो का उद्घाटन केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. धुरेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य वैज्ञानिक आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर) होंगे। अध्यक्षता अभय कुमार रामपुरिया (अध्यक्ष एचएसआरवी मैनेजिंग कमेटी) एवं विशिष्ट अतिथि नारायण चौपड़ा पूर्व महापौर, बीकानेर, कमलकांत स्वामी विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के अध्यक्ष करेंगे।
प्रधानाचार्य अनुराधा जैन ने बताया कि विद्यालय वर्तमान में हिंदी व इंग्लिश दोनों माध्यम में संचालित हो रही है। कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम समस्त स्कूल स्टाफ एवं अणुव्रत समिति बीकानेर के सौजन्य से किया जा रहा है। एयर शो सुबह 11 बजे एवं दोपहर 1 बजे निर्धारित समय पर आयोजित होगा। एयर शो की मेजबानी शिक्षक एवं एयरो मॉड्यूलर गणेश सियाग करेंगे।