आपणी हथाई न्यूज,बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कल शाम 5:30 बजे बीकानेर के ऐतिहासिक कोटगेट पर एकजुट होंगे।
प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला और बांग्लादेश का झंडा जलाया जाएगा। बजरंग दल के अनुसार, यह कदम बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और उनकी धार्मिक स्वतंत्रता पर हो रहे हमलों के प्रति आक्रोश व्यक्त करने और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाने के लिए उठाया गया है।
बीकानेर बजरंग दल के महानगर सह संयोजक बजरंग तंवर ने बताया कि “बांग्लादेश में हिंदू समाज पर लगातार हमले हो रहे हैं। उनकी पूजा स्थलों को नष्ट किया जा रहा है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और घरों को जलाया जा रहा है। यह पूरी मानवता पर हमला है। हमारा प्रदर्शन उनके खिलाफ विरोध की आवाज है।”इ
स विरोध प्रदर्शन में बीकानेर के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के लोगों के भी शामिल होंगे। आयोजकों ने सभी से इस शांतिपूर्ण विरोध में शामिल होने की अपील की है।