
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिले के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र इन दिनों चोरों की पंसदीदा जगह बना हुआ है। पिछली चोरी की वारदातों का अभी तक कुछ अता पता नही लगा है और फिर से तीन चोरी की वारदातों को चोरों ने अंजाम दे दिया है।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार 26 दिसम्बर को चोरों ने एक परचून और किराने की दुकान पर धावा बोला और गल्ले में रखें 3 हजार रुपये चोरी कर के ले गए। हालांकि चोरों ने अन्य किसी सामान पर हाथ साफ नही किया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जगदम्बा मार्ट के संचालक धीरज चौधरी ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी है।


वही इसी थाना क्षेत्र के 6नम्बर सेक्टर डी 63 निवासी अहमद अली गौरी और सेक्टर 7 ए 2 निवासी कर्नल अमित मैथ्यू के घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। यह दोनों घर से बाहर थे इस दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।
चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए अज्ञात चोर ने गौरी के घर में रखें 10 हजार रुपये ,सोने के लौंग , झुमके और एक जोड़ी चूड़ी लेकर फरार हो गए। वही कर्नल मैथ्यू के घर से करीब 2 लाख रुपयों के सोने चाँदी के आभूषण व 10 हजार रुपये चोरी कर गायब हो गए।
अब तक इस थाना क्षेत्र में चोरियां थमने का सिलसिला बदस्तूर जारी है लेकिन पुलिस ने इन मामलों में कोई ठोस कार्यवाही नही कर पाई है।