आपणी हथाई न्यूज,मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित ऐन्जैल इंग्लिश स्कूल मे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। ठण्डे मौसम के बावजूद विद्यार्थियो मे जबरदस्त उत्साह रहा । संस्धा प्रधानाध्यापक महेश व्यास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
खेल प्रभारी प्रकाश व्यास ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओ मे 100 मीटर रेस , 200मीटर रेस , लेमन रेस , और लांग जम्प मे करीब 350 विद्यार्थियो भाग लिया । व्यवस्थापक श्री रामचंद्र ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता अंत पढ़ाई के साथ साथ शाला मे अनेक कार्यक्रमो आयोजित समय-समय पर होता रहता है । सभा विजेताओ मेडल के साथ सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।