आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में जमीन विवाद सामने आया है जिसमें प्लाट निर्माण कार्य के दौरान जमीन को अपनी बताकर वह काम कर रहे मजदूर पर हमला कर दिया। इस प्रकरण में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी शकुंतला देवी ने देशनोक थाने में देशनोक निवासी शुभकरण चरण के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
परिवादिया ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया है कि उसके पट्टेशुदा प्लॉट पर देशनोक नगर पालिका से निर्माण की अनुमति लेकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था इस दौरान देशनोक निवासी शुभकरण मौके पर आया और प्लाट को अपना बताते हुए गाली गलौज करते हुए मजदूरों को मरने लगा जिसका वीडियो उपलब्ध है साथ ही आरोपी प्लॉट को अपना बात कर काम रोक रहा है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। देखें घटना का वीडियो
https://www.facebook.com/share/r/1DpvZR568k/