आपणी हथाई न्यूज, बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के एक फैसले ने उनके प्रोफेशनल व्यवहार और परिपक्वता की गवाही दे दी है।रणबीर कपूर ने अपनी 2023 की सुपरहिट फ़िल्म “एनीमल ” पर बड़ी अपडेट साझा करते हुए कहा है कि एनीमल का न केवल पार्ट 2 बनेगा बल्कि एनीमल फ़िल्म का पार्ट 3 भी बनेगा। रणबीर ने बताया कि 2027 से वो एनीमल के अगले भाग एनीमल पार्क की शूटिंग शुरू करेंगे। रणबीर कपूर ने बताया कि फ़िल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी इन दिनों एनीमल के नेक्स्ट पार्ट की कहानी पर काम कर रहे है।
रणबीर के एनीमल के अगले पार्ट करने की घोषणा से यह साबित हो गया है कि रणबीर अपनी पत्नी आलिया भट्ट और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला के बीच हुई सार्वजनिक कहासुनी से इतर अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए प्रतिबद्ध है और रणबीर छोटी मोटी बातों को इग्नोर कर बड़े लक्ष्य की ऒर ध्यान देते है। सनद रहे एनीमल फ़िल्म के निर्माता भूषण कुमार है और पिछले दिनों भूषण की पत्नी और रणबीर की पत्नी आलिया के बीच फ़िल्म जिगरा को लेकर आरोप -प्रत्यारोप लगाए गए थे।
मनोज रतन व्यास