
आपणी हथाई न्यूज, सौंदर्य प्रतियोगिताओं से आई कई ब्यूटी क्वीन ने बॉलीवुड में लम्बा सफर तय किया है। ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता जैसी अनेक ब्यूटी क्वीन ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है।
इसी लिस्ट में नई एंट्री होने जा रही है 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की, हरनाज का अगले साल बागी 4 फ़िल्म से बॉलीवुड डेब्यू होगा।
हरनाज ने 12 दिसम्बर 2021 को मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता था और आज ठीक तीन साल बाद 12 दिसम्बर को हरनाज के बॉलीवुड में एंट्री की घोषणा बागी 4 के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने की है। बागी 4 अगले साल 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। हरनाज टाईगर श्रॉफ के सामने स्क्रीन शेयर करेंगी। बागी 4 में संजय दत्त विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।
मनोज रतन व्यास

