आपणी हथाई न्यूज, आज बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का 59वां जन्मदिन है, कल जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सलमान खान ने अपने फैन्स के लिए अपनी आने वाली फ़िल्म “सिकंदर ” का फर्स्ट लुक जारी किया था, आज सुबह 11 बजे यूट्यूब पर फ़िल्म का टीजर जारी होना था, लेकिन सलमान ने टीजर रिलीज को 24 घंटे टाल दिया है।कल देर रात जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह के निधन की खबर सामने आई, उस समय सलमान मुंबई में बिग बॉस की शूटिंग कर रहें थे।स
लमान खान ने तुरंत सिकंदर के निर्माता साजिद नाडियाडवाला को फोन कर सिकंदर का टीजर 24 घंटे डिले करने का आग्रह किया, सलमान खान ने कहा कि यह ठीक नहीं होगा जब देश पूर्व प्रधानमंत्री का शोक मना रहा है तो टीजर रिलीज किया जाए, भले ही आज मेरा आज जन्मदिन हो। अब कल सुबह सलमान खान की फ़िल्म सिकंदर का टीजर रिलीज होगा।
मनोज रतन व्यास