आपणी हथाई न्यूज, कार्तिक आर्यन को कभी दिग्गज फ़िल्म निर्माता -निर्देशक करण जौहर ने अपनी फ़िल्म दोस्ताना 2 के लिए साइन कर के बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जिस कारण खूब विवाद भी हुआ था और करण पर नेपोटिज्म के आरोप भी खूब लगे थे। समय अब बदल गया है, कार्तिक अब बॉक्स ऑफिस पर हिट की गारंटी बन चुके है,हाल ही में कार्तिक की भूल भूलैया 3 सुपरहिट हुई थी।
अब कार्तिक को करण जौहर ने उनकी मुंह मांगी फीस देकर साइन किया है। करण की कार्तिक अभिनीत फ़िल्म का नाम “तू मेरी मैं तेरा,मैं तेरा तू मेरी ” होगा, फ़िल्म 2026 में रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन ने यह फ़िल्म 50 करोड़ के मेहनताने में साइन की है।
कार्तिक आर्यन के पास करण जौहर की इस फ़िल्म के अलावा टी सीरीज की तीन और फ़िल्में भी है। कार्तिक इन दिनों टी सीरीज की पति पत्नी और वो पार्ट 2 और अनुराग बासु की फ़िल्म शूट कर रहें है, कार्तिक आशिकी 3 में भी नजर आएंगे।
मनोज रतन व्यास