आपणी हथाई न्यूज, अल्लू अर्जुन की फ़िल्म के साथ दर्शकों को सिनेमा हॉल में सन्नी देओल की आने वाली फ़िल्म “जाट ” का टीजर भी देखने को मिलेगा। पुष्पा 2 को बनाने वाली मूवी कम्पनी मायत्री मूवी मेकर्स ने ही सन्नी देओल की फ़िल्म “जाट ” को बनाया है।
सन्नी देओल की फ़िल्म अगले साल बैसाखी वीकेण्ड पर 10 अप्रैल को रिलीज होगी, अगले साल 10 अप्रैल को ही बाहुबली और कल्कि के स्टार प्रभास की नई फ़िल्म “राजा साब ” रिलीज होगी। यूं राजा साब तेलगु में बनी है लेकिन फ़िल्म को दूसरी भाषाओ में भी डब कर रिलीज किया जाएगा।
गदर 2 की जबरदस्त सक्सेस के बाद जाट सन्नी देओल की पहली फ़िल्म रिलीज होगी, सन्नी की आमिर खान प्रोडक्शन की फ़िल्म “लाहौर 1947” थोड़ी सी रिशुट होने के कारण डिले हो गई है।
मनोज रतन व्यास