आपणी हथाई न्यूज, आज बॉलीवुड के चीची भैया यानि नब्बे के दशक के सुपरस्टार रहें गोविंदा का 61वां जन्मदिन है।गोविंदा इन दिनों एक्सीडेंटल गोली इंजरी से रिकवर होकर न केवल फिर से फिल्मी दुनिया में सक्रिय होने की योजना बना रहें है बल्कि अपने बेटे यशवर्धन को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहें है।
गोविंदा के बेटे को पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फ़िल्म निर्माता पिता अल्लू अरविन्द लॉन्च करने वाले है, अतीत में गोविंदा भी अल्लू अरविन्द के साथ फ़िल्में कर चुके है। गोविंदा के बेटे की फ़िल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी, गोविंदा के बेटे के सामने एक नई लड़की को लॉन्च किया जाएगा, जिसके लिए कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा अब तक 1400 लड़कियो का स्क्रीन टेस्ट ले चुके है।
स्वयं गोविंदा भी तीन फिल्मों को बनाने की योजना बना रहें है। पूर्व सांसद गोविंदा अपने व्यवहार, लेटलतीफी और अनेक विवादों के कारण आज बॉलीवुड में डिमांड में नहीं है।
1989 में गोविंदा की रिकॉर्ड 14 फ़िल्में रिलीज हुई थी, जितनी फ़िल्में सुपरस्टार आमिर खान ने पिछले तीस सालों में नहीं की है उतनी (लगभग 75 फ़िल्म गोविंदा ने 21 साल की उम्र में साइन कर ली थी।
मनोज रतन व्यास