आपणी हथाई न्यूज, सोमवार को कोटपूतली जिलें के कीरतपुरा बड़ीयाली ढाणी की रहने वाली 3 साल की मासूम बच्ची चेतना अचानक खेलते खेलते बोरवेल में जा गिरी, इस हादसे के समय चेतना की नौ वर्षीय बड़ी बहन भी मौके पर मौजूद थी। बोरवेल की गहराई करीब 700 फिट थी जिसमें चेतना 150 फिट अंदर जाकर फंस गई।
इस हादसें के बाद रेस्क्यू टीमों को सूचना भिजवाई गई और चेतना को बचाने को लेकर ऑपरेशन शुरू किया गया। कलदिनभर से लेकर रात 1 बजे तक दो बार चेतना को बाहर निकालने के प्रयास किये गए,लेकिन असफल साबित हुए। करीब 18 घण्टो से बोरवेल में फंसी चेतना भूखी प्यासी है।
मंगलवार को सुबह एक बार फिर रेस्क्यू शुरू किया गया है। जिसमें अम्ब्रेला L आकार से हुक लगाकर चेतना को बाहर खींचने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक करीब 15 फीट ऊपर तक चेतना को खींचा गया था। अब तक 17 रॉड बोरवेल में डाली गई थी। जिनमे से 10 रॉड को बाहर निकाला जा चुका है।
मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे है। मौके पर एक एम्बुलेंस को स्टैंडबाई मोड पर रखा गया है। ऐसी उम्मीद जगी है कि अब जल्द ही मासूम चेतना को बाहर निकाला जा सकता है, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन को कुछ देर के लिए रोका गया है।