आपणी हथाई न्यूज,एक समय भारी कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अम्बानी बिजनेस में जबरदस्त वापसी करने जा रहे है। अनिल अम्बानी ने धीरे धीरे करके अपनी सभी कम्पनियो को ऋण मुक्त कर लिया है और अनेक नई कम्पनियां भी बना रहे है।
हाल ही में अनिल अम्बानी की रिलायंस पावर की नई सहायक कम्पनी रिलायंस NU सनटेक को सोलर एनर्जी कोरपोरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा 930 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने का कॉन्ट्रेक्ट मिला है। प्रोजेक्ट के तहत अनिल अम्बानी की कम्पनी को 4 घंटे पीक पावर सप्लाई की गारंटी देनी होगी। अगले 25 सालों तक अनिल अम्बानी की कम्पनी पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत देश की विभिन्न बिजली कम्पनियो को बिजली बेचेगी।
बीते दो हफ्ते में रिलायंस पावर के शेयरो में 15 फीसदी का उछाल आया है। अनिल अम्बानी और भारत की ग्रीन एनर्जी सेक्टर के लिए यह प्रोजेक्ट गेम चेंजर साबित हो सकता है। अनिल अम्बानी की कम बैक स्टोरी को उनके बड़े बेटे जय अनमोल अम्बानी नेपथ्य में रह कर लिख रहे है। जय अनमोल अनिल अम्बानी की फ़ाइनेन्स कम्पनी रिलायंस कैपिटल के निदेशक है। 2020 में ब्रिटेन की अदालत में खुद को दिवालिया घोषित कर चुके अनिल अम्बानी के बेटे जय अनमोल की नेट वर्थ इस वक़्त बीस हजार करोड़ के पार चली गईं है।
मनोज रतन व्यास