आपणी हथाई न्यूज, महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का बुरा प्रदर्शन केंद्र की राजनीति के लिए बने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक में दरार डाल रहा है। आज राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने भी इंडिया गठबंधन की कमान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत की है। लालू से पूर्व शिवसेना उद्धव गुट, एनसीपी (शरद चंद्र गुट ), भी ममता को विपक्ष का चेहरा बनाने की मांग कर चुके है। इंडिया गठबंधन का हिस्सा नेशनल कॉन्फ्रेंस भी ममता के नाम पर विचार करने की बात कर रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू -कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई है। अगर ममता बनर्जी इंडिया ब्लॉक का फेस बनना चाहती है तो मीटिंग में प्रपोजल रखें, उस पर विचार किया जाएगा। उधर कांग्रेस का कहना है विपक्ष में सबसे बड़ी पार्टी हम है, इसलिए ऐसे बयान का कोई मतलब नहीं है।
मनोज रतन व्यास