आपणी हथाई न्यूज, देश के चर्चित और लोकप्रिय UPSC कोचिंग टीचर अवध ओझा कल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। अवध ओझा के रिल्स सोशल मीडिया में बेहद लोकप्रिय है। गमछा पहनकर IAS की कोचिंग कराने का उनका अंदाज उन्हें दुसरो से अलग बनाता है।
अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है, यूपी के गोंडा जिले के मूल निवासी है। खुद का IAS मेंस में सलेक्शन नहीं हो पाया था। अवध ओझा हिस्ट्री पढ़ाते है और साथ में मोटिवेशनल सेमिनार भी करते है।
ओझा इकरा IAS कोचिंग संस्थान के हेड है। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रयागराज सीट के लिए भाजपा से और अमेठी सीट के लिए कांग्रेस से टिकट मांग चुके है पर मिला नहीं। अक्सर योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए दिखते है,हाल ही में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की भी तारीफ़ कर चुके है, लेकिन पार्टी आम आदमी पार्टी जॉइन की है। ओझा दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ सकते है।
कोचिंग से अवध ओझा के पास आज 11 करोड़ की सम्पति है। स्वयं को ओझा मौकाटेरियन कहते है, आप ने अवसर दिया और ओझा ने लपक लिया।
मनोज रतन व्यास