आपणी हथाई न्यूज,फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर के बाहर आज उमड़ी भीड़ ने घर पर तोड़फोड़ कर दी। जानकारी के अनुसार फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने तोड़फोड़ की है। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों की गिरफ्तारी की है।
घर के बाहर इकट्ठा हुए लोग एक्टर के घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। स्टूडेंट्स ने पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की।