आपणी हथाई न्यूज, कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में खेला जाएगा। कल के मैच में टीम इण्डिया में कल बदलाव पर्थ टेस्ट की टीम में से हो सकते है। एडिलेड में टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल खेलेंगे।
अंतिम इलेवन से ध्रुव जुरेल और देवदत्त बाहर हो जाएंगे। रोहित ओपन करते है या मिडिल ऑर्डर में खेलते है, यह देखने वाली बात होगी। टीम इण्डिया चाहेगी कि रोहित एडिलेड में ज्यादा से ज्यादा बैटिंग करें क्योंकि एडिलेड मैदान की स्क्वायर बाउंड्री छोटी है और रोहित शर्मा पुल शॉट से उस क्षेत्र में काफी रन बना सकते है।
मैच कल सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा, पिंक गेंद से खेला जाने वाला यह टेस्ट डे नाईट होगा। WTC फाइनल में जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया के लिए हर टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण है। भारत पर्थ टेस्ट जीतकर 5 टेस्ट की सीरीज में 1-O की बढ़त बना चुका है, जॉश हेजलवुड के घायल होने से ऑस्ट्रेलिया टीम की बॉलिंग कमजोर हुई है,टीम इंडिया जरूर इसका फायदा उठाना चाहेगी।
मनोज रतन व्यास