आपणी हथाई न्यूज, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत को करारी हार मिली है। भारत ने यह टेस्ट मैच 10 विकेट से गंवा दिया है।
इससे पहले भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा। दोनों पारियों में जायसवाल, लोकेश राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा , ऋषभ पंत सरीखें बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के आगे छटपटाते नजर आए।
इस टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी 180 रन पर ही सिमट गई। वही ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड (140) ने तेजतर्रार शतक मारते हुए पहली पारी में 337 रन का स्कोर खड़ा दिया। दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नही कर पाए और महज 175 रन के स्कोर पर भारतीय टीम सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में मात्र 19 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने मात्र 3.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए पेट कमिन्स ने 5 विकेट,मिचेल मार्श ने 2 विकेट और बोलेण्ड ने 3 विकेट लिए। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसम्बर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा।