आपणी हथाई न्यूज, बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया के सामने फॉलो ऑन टालने की बड़ी चुनौती आ गई है।महज एक रन आउट से टीम इंडिया का मूमेंटम पूरी तरीके से शिफ्ट हो गया। आज सुबह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर सिमटी। भारत के दो बल्लेबाज सस्ते में ही आउट हो गए थे, कप्तान रोहित शर्मा आज ओपन करने आए लेकिन सिर्फ 6 रन ही बना पाए, के एल राहुल भी कुछ खास नहीं कर सके।
2 विकेट जल्दी गिरने यशस्वी जायसवाल और कोहली के बीच शतकीय साझेदारी हुई। यशस्वी 82 के स्कोर पर रन आउट हो गए और फिर कोहली भी 36 और आकाशदीप भी शून्य पर आउट हो गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 164 रन है। भारत को फॉलो ऑन टालने के लिए अभी 111 रन और बनाने होंगे, भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से अब भी 310 रन पीछे है। क्रीज पर जड़ेजा और पंत दूसरे दिन की खेल समाप्ति पर मौजूद थे। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के कारण आज टीम इंडिया अपनी टी शर्ट पर शोक व्यक्त करने के लिए काली पट्टी पहन कर उतरी थी।
मनोज रतन व्यास