आपणी हथाई न्यूज, पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बाद फैंस को लगा था कि विराट कोहली फॉर्म में लौट आए है लेकिन पर्थ के बाद हुए एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट में विराट कोहली फिर फ्लॉप हो गए है।
कोहली लगातार विकेट के पीछे कवर ड्राइव खलते हुए आउट हो रहे है। कोहली को महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सलाह दी है कि कोहली अपने हीरो सचिन तेंदुलकर की सिडनी टेस्ट की मेराथन पारी (2003-O4) से कुछ सीखे।
सुनील गावस्कर ने कहा सचिन ने सिडनी टेस्ट में अनुशासन दिखाते हुए 241 रन बनाए थे, सचिन ने उस टेस्ट में 10 घंटे से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी कर 463 गेंदों का सामना किया था। गावस्कर ने कहा कि कोहली को ऑफ़ स्टम्प की गेंद को छोड़कर खेलना चाहिए जैसा कि सचिन ने सिडनी टेस्ट में किया था, सचिन भी उस सीरीज में कोहली की तरह कवर ड्राइव करने के प्रयास में आउट हो रहे थे।
मनोज रतन व्यास