आपणी हथाई न्यूज, जून 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की जंग बड़ी रोचक हो गई है। कल दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को डरबन टेस्ट में 233 रनों से हराकर पॉइंट टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और भारत से पर्थ टेस्ट हार चुकी ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है।
पहले स्थान पर टीम इंडिया 61.11 फीसदी अंको के साथ बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीका के 59.26 फीसदी अंक और ऑस्ट्रेलिया के 57.69 फीसदी अंक है। अफ्रीका होम टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेल रहा है, अभी सीरीज के तीन टेस्ट बाकी है, अगर अफ्रीका तीनों टेस्ट जीत जाता है तो WTC फाइनल में सीधा पहुंच जाएगा, अफ्रीका की पॉइंट टेबल में जम्प से बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी की महता और भी बढ़ गई है, एक -एक टेस्ट की जीत -हार से पॉइंट टेबल बदल सकती है, अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया को चार और टेस्ट खेलने है, दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसम्बर से शुरू होगा।
मनोज रतन व्यास