आपणी हथाई न्यूज,स्मृति शेष हनुमान दास व्यास (पहलवान साहब) की याद में चल रही श्री मद भागवत महापुराण की गंगा बह रही है कथा के षष्टम दिवस कथा व्यास पंडित गोपाल नारायण जी व्यास ने भगवान कृष्ण , माखण चोरी,के साथ कृष्ण की बाल लीलाओ और गोवर्धन पूजा की कथा श्रवण कराई महाराज श्री के मुखारविंद से रसमयी कथा सुनकर लोग भाव विभोर हो गये महाराज श्री ने कहा यदि भगवान को बाधना हो तो प्रेम मे बाधो कथा के षष्टम दिन भगावान कृष्ण की बाल लीला का बखान किया जीन राक्षसो और अन्य लोगो को श्राप मीले थे उनके मुक्ती के लीए भगावान कृष्ण ने अवतार लिया था माखण चोरी के साथ माता यशोदा भगवान कृष्ण को ओखली से बाधने लगी तो रसी दो आगल छोटी हो जाती है यह सदेश था की यदि आप माया का आवरण मे है तो भगवान को नही बाध सकते भगवान को बाधने के लीए प्रेम और भक्ति की आवश्यकता होती है. गोवर्धन पूजा से यह संदेश दिया है किसी भी अभियान को स्वीकार नहीं करना चाहिए साथ मे भगवान श्री कृष्ण गोपियों के साथ रासलीला, भगावान कृष्ण रुक्मणी विवाह की सुन्दर कथा का बखना किया भागवत कथा के सुन्दर भजनो की प्रसतुती भाई श्याम देरासरी ऑर्गन पर भाई सुभाषजी , रिद्धम पर भाई चेतन जी, पेड पर भाई विक्रम जी, जसवंतगढ़ से पधारे हुए आर. के. झांकी आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा मनमोहक सुंदर झाँकिया दिखाई गई
(जिला एवं सत्र न्यायाधीश) बुलाकी दास व्यास ने बताया है की श्रीमद् भागवत कथा की कल दिनाक 24 दिसंबर को पूर्णाहुति होंगी ने भागवत कथा के बाद सुंदरकांड पाठ हुवे इसमें समस्त रामायण पाठी ने आकर सुंदरकांड पाठ किए और ( शहर जिला अध्यक्ष) विजय आचार्य, और कॉमेडियन मुकेश सोनी का सम्मान किया गया