आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के पारीक चौक से जग्गनाथ पुरी एवम् गंगासागर की तीन हजार किलोमीटर पैदल यात्रा हेतु द्वारका पैदल यात्री संघ के धनराज पारीक के नेतृत्व में पैदल यात्रियों का जत्था कल रवाना हुआ । इस संघ में महिला यात्री कविता अग्रवाल सहित पन्द्रह यात्री सम्मिलित है जो देशनोक, पुष्कर, सावरिया सेठ,उज्जैन महाकाल के दर्शन करते हुए जग्गनाथ पुरी धाम होते हुए गंगासागर मे अपनी यात्रा का समापन करेंगे ।
द्वारिका पैदल यात्री संघ के धनराज पारीक ने बताया की यात्रा मे लगभग 90 दिन का समय लगेगा और इस यात्रा का मुख्य ध्येय आमजन मे सनातन के प्रति आस्था जागृत करना है । इस यात्रा में जग्गनाथ पुरी में शंकराचार्य श्री स्वामी निश्चलानंद जी के सानिध्य दर्शन लाभ लेंगे । पारीक ने बताया की पैदल यात्रा भी एक तप है जो आमजन में भक्तिभाव का सृजन करती है । इस संघ द्वारा 2016 से प्रतिवर्ष लम्बी पैदल यात्रा सम्पन्न की जाती रही है । संघ ने उतराखंड के चार धाम और द्वारका की इस यात्राए सम्पुर्ण की है और आगे बीकानेर से रामेश्वरम् की पैदल यात्रा भी की जाएगी ।
इस पैदल यात्रा मे केदार अग्रवाल, कविता अग्रवाल, बाबुलाल सुथार, केदार सुथार, पुरूसोतम उपाध्याय, मनमोहन सुथार, जगदीश तिवारी, संग्राम चौधरी, कमल अग्रवाल, रवि चौधरी, मोहन कुम्हार, गीरधारी सुथार, जगदीश कुम्हार सहीत पन्द्रह यात्री सम्मिलित है ।