आपणी हथाई न्यूज बीकानेर, धर्म नगरी बीकानेर में श्री हनुमान दास व्यास ( पहलवान साहब )की पावन स्मृति में दिंनाक 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा जिसका आज पोस्टर विमोचन किया गया।श्रीमद् भागवत कथा पंडित श्री गोपाल नारायण जी व्यास के मुखारविंद से सूरदासणी बगेची नत्थूसर गेट के बाहर किया जाएगा।
पोस्टर विमोचन पण्डित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा )पंडित गोपाल नारायण व्यास व बुलाक़ीदास व्यास ( जिला एवं सत्र न्यायाधीश)के द्वारा किया गया। इस दौरान साथ मे CA महेंद्र चुरा, श्याम सुंदर व्यास, ब्रज राज जोशी, दाऊ लाल, गोविन्द चुरा, हर गोपाल, राम जी पुरोहित, शंकर लाल अशोक बिस्सा, ऋषभ व्यास, भानु बिस्सा, शिवम, राजा बोहरा आदि उपस्थित रहे