आपणी हथाई न्यूज,गुरुवार को बीकानेर के पूगल फांटा, बस स्टैंड के पास स्थित मोहित बर्तन भंडार का भव्य शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन क्षेत्र के माननीय विधायक जेठानंद व्यास ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध विद्वान पं. श्री जुगल किशोर जी ओझा “पुजारी बाबा” उपस्थित रहे। शुभारंभ समारोह में ज्योतिषाचार्य श्री राजेन्द्र व्यास “मम्मू महाराज” ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही राजस्थान के कॉमेडी किंग मुकेश ने भी कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दी। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के संचालकों एवं पूरे पुरोहित परिवार ने सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत किया।
प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर अनिल कुमार पुरोहित और संजय पुरोहित ने बताया कि मोहित बर्तन भंडार में स्टील, पीतल, तांबे एवं एल्युमिनियम के बर्तनों का विशाल संग्रह उपलब्ध है। यह प्रतिष्ठान बीकानेर वासियों के लिए उच्च गुणवत्ता और आधुनिक डिजाइनों के बर्तनों की नई सौगात लेकर आया है।
शुभारंभ कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और इस नए प्रतिष्ठान के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रतिष्ठान के संचालकों ने आगंतुकों को आश्वस्त किया कि ग्राहक सेवा और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उनकी प्राथमिकता रहेंगे।