आपणी हथाई न्यूज, मेलबर्न में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट के बॉक्सिंग डे के पांचवें दिन के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया है। 340 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और रोहित शर्मा और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिन्स का शिकार बन गए।
भारत को तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में मिला जो स्टार्क की बाहर जाती गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल पारी को संभाल ,लेकिन ऋषभ पंत ट्रेविस हेड की एक गेंद को बाउंड्री पहुंचने की कोशिश में आउट हो गए ।उसके बाद भारतीय पारी बिखर गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच 184 रनों से जीत लिया।
क्या विवाद हुआ
पेट कमिंस की गेंद पर यशस्वी जायसवाल 84 को आउट करार दिए जाने के बाद ग्राउंड में मौजूद प्रशंसकों का गुस्सा देखने को मिला और उन्होंने कैमरे के सामने चीटर, शेम जैसे टैग हाथ में लहराए।