आपणी हथाई न्यूज, बॉर्डर -गावस्कर सीरीज के चौथे मेलबर्न टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 9 विकेट खोकर 228 तक पहुंच चुकी है। भारत की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई, ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर लीड 105 रनों की थी, लीड मिलाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 333 हो गया है।
अभी भारत को ऑस्ट्रेलिया का दसवां विकेट लेना है, कल कुल 98 ओवर डाले जाने है। अगर भारत को 350 के करीब का लक्ष्य मिलता है तो टीम इंडिया जीत के लिए जा सकती है, अगर भारत की शुरुआत खराब रही तो फिर टीम इंडिया मैच को ड्रा करवाने की कोशिश करेगी। आज ऑस्ट्रेलिया के लोअर ऑर्डर के बैटर्स ने टीम इंडिया के गेंदबाजो को ज्यादा परेशान किया, एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट खोकर 91 रन था, फिर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार चला गया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिन्स, नाथन लॉयन ने निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की, दसवे विकेट के लिए ही लॉयन और बोलेंड फिफ्टी रनों की साझेदारी कर चुके है, आज यशस्वी जायसवाल ने तीन कैच छोड़े,उस कारण से भी ऑस्ट्रेलिया की पारी लम्बी खींच गई। भारत की ऒर से फिर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ियों को आउट किया और तीन विकेट सिराज को मिले।
मनोज रतन व्यास