आपणी हथाई न्यूज, मेलबर्न में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी की पारियों से भारतीय टीम ने इस मैच में कमबैक कर लिया है। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय टीम अपने महत्वपूर्ण 5 विकेट गंवाकर मात्र 159 रन ही बनाये थे। आज बेटिंग करने उतरी भारतीय टीम के रिषभ पंत और रवींद्र जडेजा के विकेट गंवा कर मुश्किल में थी । लेकिन वाशिंगटन सुंदर के शानदार अर्धशतक और नाबाद नीतीश कुमार की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट गंवाकर 358 रन बना लिए। खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन का खेल रोक दिया गया तब तक भारत मजबूत स्थिति में आ चुका था। हालांकि भारतीय टीम अब भी 116 रन पीछे है।